सहायक अभियंता गंगा जुनैद गौड ने प्रैस कॉन्फ्रेंस में बताया सीवर और जल उपभोक्ताओं को उत्तराखंड शासन द्वारा जल और सीवर पर संपूर्ण सरचार्ज माफ की घोषणा की जिसका लाभ समस्त राज्यवासियों को मिलेगा।
जुनैद गौड ने बताया माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय अनुभाग 4 द्वारा जारी शासनादेश 255/55/xxxv-4 पो0/2024 की घोषणा संख्या 586/2024 के अंतर्गत राज्य के समस्त जल/ सीवर उपभोक्ताओं द्वारा 31/12/2024 तक अवशेष देयको को जमा करने की तारीख थी जिसे उत्तराखंड सरकार द्वारा आदेश संख्या 1064/80953/2024 के क्रम में पेयजल और सीवर उपभोक्ताओं को 31 मार्च 2025 एकमुश्त भुगतान पर सरचार्ज छूट का लाभ मिलेगा।
जिसका लाभ समस्त राज्यवासियों नगरवासियों को मिलेगा।महाप्रबंधक मुख्यालय द्वारा राज्य सरकार की घोषणा का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए और राज्यवासियों को इसका पूर्ण लाभ मिले कोई भी बकाएदार वंचित ना रहे इसकी जानकारी प्रत्येक जन जन तक पहुंचाना है एवम् सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया और आवश्यकता होने पर कैंप भी लगाए जाएंगे।जिसके लिए अधीक्षण अभियंता एवम अधिशाषी अभियंता द्वारा शुक्रवार साय जनपद के सभी अभियंता की बैठक हुई
जिसमें सभी अभियंताओ को उपभोक्ताओं को तत्काल लाभ पहुंचाने और जन जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए और इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता ना बरतें। सहायक अभियंता जुनैद गौड ने बताया सभी नगरवासी प्रात 10 से 5 बजे तक कार्यालय में पहुंचकर स्कीम का लाभ उठाए और वर्षो से चली आ रहे लम्बित बिलो का तत्काल भुगतान करे।
जिन लोगो के बिल कि धनराशि बहुत ज्यादा है उसमे सरचार्ज छूट को कार्यालय में चैक करा सकते है। रविवार के दिन भी कैश काउंटर खुलेंगे इसके अतिरिक्त कोई भी समस्या होने पर टोल फ्री नंबर पर भी कॉल कर सकते हैंl समस्त नगरवासी अपने लंबित बिलों पर सरचार्ज माफ का लाभ उठाते हुए कार्यालय में जमा कराए।