जॉइन्ट मजिस्ट्रेट रुड़की व तहसीलदार रुड़की ने राजस्व उप निरीक्षक पंकज राजपूत के साथ रुड़की शहर का भ्रमण कर नगर निगम द्वारा विबिन्न स्थानों पर जलाई जा रही अलाव का औचक निरीक्षण किया गया , मलकपुर चुंगी, रेन बसेरा नगर निगम, नगर निगम कार्यालय, गणेशपुर पुल, ओर एस0डी0एम0 चौक में अलाव जलती हुई पाई गई, गणेशपुर पुल पर बस स्टॉप पर गरीब असहाय बुजुर्ग को ठंड से कपकपाते देख कंबल भी वितरित किये। जॉइन्ट मजिस्ट्रेट रुड़की द्वारा निर्देश दिए गए कि जिन स्थानों पर आवाजाही ज्यादा है उन स्थानों को चिन्हित कर वहाँ भी अलाव जलाना सुनिश्चित करे, ताकि देर रात तक सड़को पर रहने वाले लोगो को ठंड से निजात मिल सके,।