वरिष्ठ भाजपा नेता ललित मोहन की धर्मपत्नी अनीता अग्रवाल ने भी भाजपा के टिकट से मेयर पद के लिए सौपा आवेदन
रुड़की। नगर निगम मेयर पद के लिए भाजपा से टिकट दावेदारों की लंबी लिस्ट हैl इसीक्रम में आज वरिष्ठ भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल की धर्मपत्नी अनीताअग्रवाल ने भी पार्टी कार्यालय में भाजपा से मेयर पद के लिए अपना आवेदन पार्टी दिया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनका परिवार लंबे समय से संघ पृष्ठभूमि का रहा हैं और कई वर्षों से पार्टी की सेवा करता आया है। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी ने उनका टिकट दिया और क्षेत्र के लोगों का आशीर्वाद मिला तो वह शहर की दशा और दिशा बदलने का कार्य करेंगे नगर निगम क्षेत्र में जितनी भी समस्याएं हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर हल करके विकास की गंगा बहाएंगीl गौरतलब है कि ललित मोहन अग्रवाल वर्ष 1997 से वर्ष 2004 तक रुड़की छावनी परिषद के निर्वाचित सभासद रहे हैं। साथ ही पूर्व में भाजपा में आर्थिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक हैं। साथ ही भाजपा में कई अहम पदों पर रह चुके हैं और लगातार समाज सेवा के कार्यों में कार्य कर रहे है। अनीता अग्रवाल पढ़ी-लिखी शिक्षित महिला हैl