HRDA सभागार में एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्राधिकरण के सचिव श्री उत्तम सिंह चौहान को भावभीनी विदाई दी गई। समारोह में HRDA के उपाध्यक्ष सहित सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
श्री चौहान ने अपने कार्यकाल में HRDA के विकास और प्रगति के लिए अद्वितीय योगदान से प्राधिकरण को नई दिशा तथा पहचान दिलायी। उनकी नेतृत्व क्षमता, अनुशासन तथा प्रशासनिक शमताओं के साथ उनकी प्रतिबद्धता ने HRDA को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।
सभी उपस्थित कार्मिको ने उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उनकी पदोन्नति अपर आयुक्त गढ़वाल के पद पर होने की शुभकामनाएँ दी गई।
समारोह के दौरान श्री चौहान ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए सभी का धन्यवाद किया और HRDA के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “प्राधिकरण मेरे लिए परिवार जैसा है। यहां के साथियों के सहयोग और समर्थन से ही मैं अपने दायित्वों का निर्वहन कर पाया।”
कार्यक्रम के अंत में स्मृति चिन्ह भेंट कर और सभी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें विदाई दी गई ।