![](https://www.dainiknusmedia.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241227-WA0018-1024x1024.jpg)
रुड़की निकाय चुनाव को लेकर रुड़की नगर निगम सीट पर मेयर पद के लिए सत्ताधारी पार्टी भाजपा में दावेदारों की लंबी लिस्ट है वहीं विपक्षी दल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए अनेक लोगों ने आवेदन जमा किए हुए हैं आपको बता दे की अभी तक किसी भी पार्टी ने जहां अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है
वही आज आजाद समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशी के रूप मे उद्योगपति जमाल अहमद की बहन तरन्नुम जहां को मैदान में उतारा है l पार्टी द्वारा टिकट दिए जाने पर जमाल अहमद ने पार्टी हाई कमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि जिस आशा और उम्मीद के साथ उन्हें पार्टी ने टिकट दिया है उसपर वह खरा उतरते हुए भारी मतों से विजई होकर यह सीट पार्टी के झोली में डालेंगे
उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में अनेक समस्याएं है जिनको लेकर वह समय-समय पर आवाज भी उठाते रहे हैं उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह क्षेत्र की हर समस्या को प्राथमिकता से उठाकर नगर निगम क्षेत्र में विकास की गंगा बहाएंगे