भगवानपुर राव फरमुद ने जताया कांग्रेस हाईकमान और हरीश रावत व विधायक ममता राकेश का आभार कहा मजबूती से लड़ेंगे चुनाव भगवानपुर कस्बे का विकास ही प्राथमिकता
*रिपोर्ट मो मुकर्रम मलिक भगवानपुर tv 9 भारत समाचार*
भगवानपुर कांग्रेस ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशि के नाम की घोषणा कर दी है जिसमें एक नाम भगवानपुर से राव फरमुद का भी शामिल है राव फरमुद भगवानपुर से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी होंगे कांग्रेस ने राव फरमुद को प्रत्याशी बनाकर एक मजबूत दाव खेला है।
गौरतलब है कि राव फरमुद पहले भी कांग्रेस सरकार मे घाड क्षेत्र के मंत्री रह चुके हैं जिन्होंने अपने कार्यकाल में घाड क्षेत्र के विकास में एक नई इबारत लिखने का काम किया था उन्होंने घाड क्षेत्र में जहां साफ सफाई से लेकर पूरे घाड क्षेत्र मे अच्छे मार्गों का निर्माण कराया तो वहीं घाड क्षेत्र को जल भराव से भी निजात दिलाई थी ।
राव फरमुद ने घाड क्षेत्र में कई ऐतिहासिक विकास कार्य किए थे जिससे घाड क्षेत्र की जनता को काफी राहत मिली थी कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर राव फरमुद को अपना प्रत्याशी बनाकर पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ाने का काम किया है एक खास मुलाकात के दौरान