वार्ड 27 से निर्विरोध चुनी गई विभा सैनी का भाजपा वा र्ड प्रभारी ने किया स्वागत
रुड़की l वार्ड 27 से निर्विरोध पार्षद चुनी गई विभा सैनी का आज भाजपा वार्ड प्रभारी सतीश शर्मा द्वारा उनके आवास पर पहुंच गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया इस मौके पर पार्षद विभा सैनी ने भाजपा वार्ड प्रभारी सतीश शर्मा किया वही वार्ड के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा उन्होंने कहा कि जिस आशा और उम्मीद के साथ वार्ड वासियों ने उन्हें सहयोग दिया उस पर वह खरा उतरेंगी और वार्ड वासियों की सेवा में निरन्तर लगी रहेंगीl इसके साथ ही वार्ड की सभी समस्याओं को प्राथमिक से समाधान करके विकास की गंगा बहाने का काम करेंगीl उन्होंने कहा कि इससे पूर्व उनकी सास सशी शर्मा व देवर शक्ति राणा भी पार्षद रह चुके हैंl उनके द्वारा वार्ड में अनेक कार्य कराए गए हैं जिन्हें वह आगे बढ़ते हुए क्षेत्र में भरपूर विकास किया जाएगाl इस मौके पर श्रद्धा हिंदू, पूर्व पार्षद शशि शर्मा, शगुन शर्मा, लक्की, रितु शर्मा आदि मौजूद रहेl