
बुलंद रोहिलखंड__विशेष समाचार
एम एस रोहिला(मनीष रोहिला) बने प्रथम” रोहिला उपनाम” के एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड्स ,भारत के सर्वोच्च न्यायालय में पास की पात्रता परीक्षा
*उनका कहना है मा शाकुंभरी देवी की कृपा तथा क्षत्रिय रोहिला राजपूत समाज के आशीर्वाद से यह सफलता मिली है,वरिष्ठ पैनल एडवोकेट यू ओ आई दिल्ली उच्च न्यायालय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश श्री संजय करोल द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।*
*एडवोकेट एम एस रोहिला ने भारत के सर्वोच्च न्यायालय में रोहिला क्षत्रिय समाज के नाम को गौरवान्वित किया है। ऐसे होनहार व्यक्तित्व को आज भारत का समस्त क्षत्रिय समाज आशीर्वाद और शुभ कामनाएं दे रहा है। उनका कहना है कि यदि छात्र छात्राएं ईमानदारी सत्य निष्ठा लगन तथा लक्ष्य निर्धारित करते हुए शिक्षा प्राप्त करे तो मंजिल मिलती अवश्य है।रोहिला क्षत्रिय समाज के बच्चों को शिक्षा के सहारे अपने अस्तित्व और स्वाभिमान की रक्षा करनी होगी। वे सदैव अपने समाज के लिए कार्य करेंगे ।*
*अंत में श्री मनीष रोहिला एडवोकेट ने सभी शुभ चिंतकों तथा सहयोगियों का आभार व्यक्त कर माता शाकंभरी को पुनः नमन किया*