
रामपुर चुंगी दून पब्लिक स्कूल वाली रोड पर धड़ल्ले से अवैध निर्माण जारी, विभाग जानकर भी बना अंजान
रुड़कीl हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण लगातार अवैध निर्माण व अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई करने में लगा लेकिन इन सबके बावजूद भी कुछ निर्माणकर्ता ऐसे है जिन्हें ना तो विभाग का डर है और ना ही शासन प्रशासन का l यह लोग विभागों को दरकिनार कर अवैध निर्माण करने में लगे l
जी हां हम बात कर रहे हैं रामपुर चुंगी स्थित दून पब्लिक स्कूल वाले रोड की, दो और निर्माण आधे अधूरे ले आउट के चलते धड़ले से किए जा रहे हैंl सूत्र ने बताया है कि उक्त निर्माण करता द्वारा ना तो साइड बैक छोड़ी गई है और ना ही पार्किंग लेकिन इन सबके बावजूद भी उक्त निर्माणकर्ता धड़ल्ले से निर्माण करने में लगे हैंl ऐसा भी नहीं है कि विभाग को उनकी जानकारी ना हो लेकिन विभाग के कुछ अधिकारी व कर्मचारी जानकर अंजान बने हुए हैं और उक्त निर्माण कर्ता के खिलाफ कार्रवाई करने से बच रहे हैंl विभाग की ऐसी अनदेखी को लेकर विभाग पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं l