
विभाग की सख्ती के बावजूद भी आसफनगर स्थित बेखौफ काट दी गई बड़ी अवैध कॉलोनी
रुड़कीl जहां हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार अवैध कॉलोनी व अवैध भवनों पर कार्रवाई जारी है वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें ना तो विभाग का डर है और ना ही शासन प्रशासन का l भू माफिया लगातार अवैध कालोनी काटने में लगे हैं l
जी हां हम बात कर रहे हैं आसफ नगर स्थित एक बड़ी अवैध कॉलोनी की l बताया गया कि उक्त कॉलोनी स्वामी द्वारा आधे अधूरे लेआउट के चलते बड़ी कॉलोनी काट दी गई है इतना ही नहीं कॉलोनी को नियमानुसार डेवलप भी नहीं किया गया है l कॉलोनी स्वामी द्वारा धड़ले से कॉलोनी काटकर चांदी काटी जा रही है l ऐसा भी नहीं है कि विभाग को इसकी जानकारी ना हो लेकिन विभाग के अधिकारी भी इस कॉलोनी के खिलाफ कोई कार्रवाई करते नजर नहीं आ रहे हैंl