
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को मिली अवैध खनन की सूचना पर नायब तहसीलदार रुड़की और नायब तहसीलदार मंगलौर को देर रात्रि में अवैध खनन को रोकने की छापेमारी करने की निर्देश दिए गए
जिसके क्रम में नायब तहसीलदार मंगलौर व नायब तहसीलदार रुड़की के निर्देशन में आज दिनांक 04.03.2025 को ग्राम गाधारोना में दो ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध खनन करते हुए पकड़ा गया है उन दोनों को पकड़ कर पुलिस चौकी लंढौरा की सुपदगीकी में दे दिया गया उसके बाद ग्राम जलालपुर से एक अवैध खनन से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर यातायात पुलिस रुड़की सुपुदगी में दे दिया गया है। अवैध खनन की छापेमारी निरंतर जारी रहेगी किसी भी दिशा में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा।