
रुड़की जेल के सामने आधे अधूरे लेआउट के चलते कर लिया गया बड़ा कमर्शियल निर्माण, विभाग जानकर भी बना अंजान
रुड़की l हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण जहां अवैध निर्माण को लेकर सख्त नजर आ रहा है वहीं कुछ भू माफिया विभाग को ठेंगा दिखाते हुए लगातार अवैध निर्माण करने में लगे हैं l निर्माणकर्ता लगातार आधे अधूरे लेआउट के चलते सरकार को चूना लगाने में लगे हैं l
जी हां हम बात कर रहे हैं रुड़की जेल के सामने हो रहे अवैध निर्माण की l बताया गया है कि उक्त निर्माण कर्ता द्वारा आधे अधूरे लेआउट के चलते एक बड़ा कमर्शियल निर्माण कर लिया गया है निर्माणकर्ता द्वारा बिना सेटबैक व पार्किंग छोड़े बिना ही बड़ा निर्माण किया गया है क्या विभाग को उसकी जानकारी नहीं है और यदि जानकारी है तो विभाग ने उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की यह विभाग पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है l सवाल यह भी है कि विभाग के कुछ लोग आखिर ऐसे निर्माणों को अनदेखा कर विभाग को क्यों चूना लगाने में लगे हैं l