
इंडस्ट्रियल एरिया में हो रहे बड़े कमर्शियल निर्माण पर आखिर क्यों चुप हरिद्वार रुड़की हरिद्वार सीडा
रुड़की l हरिद्वार रुड़की क्षेत्र सीडा अंतर्गत धड़ल्ले से आधे अधूरे लेआउट के चलते अवैध कमर्शियल निर्माण जारी है l जिन्हें देख कर भी विभाग के कुछ अधिकारी अंजान बने हुए हैं l
आपको बता देगी रुड़की क्षेत्र में कुछ ही समय में अनेक बड़े कमर्शियल निर्माण हुए हैं जो कि विभाग के मानकों को पूरा नहीं करते और कुछ निर्माण तो ऐसे हुए हैं जिनका लेआउट भी विभाग द्वारा पास नहीं कराया गया l इनमें से एक निर्माण रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया मे धड़ल्ले से आधे आधे लेआउट के चलते जारी हैl क्या विभाग को इसकी जानकारी नहीं है और यदि जानकारी है तो विभाग ने उक्त निर्माण के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की यह विभाग पर बड़े सवाल खड़ा करती है l विभाग की कार्य प्रणाली को लेकर तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं कि विभाग के वीसी अंशुल सिंह के सख्त रुख के बाद भी आखिर विभाग के कुछ अधिकारी राजस्व का चूना क्यों लगाने में लगे हैंl