
हरिद्वार रोड पर आधे अधूरे लेआउट के चलते बडे कमर्शियल निर्माण जारी, विभाग खामोश
रुड़की l हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण जहां लगातार अवैध निर्माण को लेकर सख्त नजर आ रहा है और अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाते हुए सील बंदी और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी की है l लेकिन इन सबके बावजूद भी कुछ बड़े कमर्शियल निर्माण आधे अधूरे लेआउट के चलते जारी है जिन पर विभाग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है l
रुड़की हरिद्वार रोड स्थित दो बड़े कमर्शियल निर्माण जारी है बताया गया है कि उक्त निर्माण कर्ताओं द्वारा आधे अधूरे लेआउट पर निर्माण जारी है सूत्रों द्वारा तो यहां तक बताया गया है कि उक्त निर्माण कर्ताओं द्वारा विभाग की गाइडलाइन के अनुसार कार्य नहीं किया गया
बल्कि लेआउट के उलट निर्माण किया जा रहा है l क्या विभाग इसकी जानकारी नहीं है और यदि जानकारी है तो विभाग ने इन निर्माण के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की यह विभाग पर बड़े सवाल खड़े कर रही है l आखिर क्यों कुछ अधिकारियों की लापरवाही के चलते विभाग को चूना लगाया जा रहा है l