
*मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चतुर्थ दिवस में दंपति
विशेष पूजा, घंटे एवं तलवार का दान*
शिव गंगा ग्रीन सिटी रुड़की में आयोजित पाँच दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चतुर्थ दिवस में प्रात: काल दंपति विशेष पूजा का आयोजन किया गया जिसमें पाँच विशेष विद्वान पंडितों के द्वारा दंपत्तियों को मंत्रोच्चार, षोडशोपचार एवं विधि विधान से पूजन कराया गया, प्रात: कालीन पूजा में मन्दिर हेतु सोसायटी संरक्षक श्री कवल किशोर जी द्वारा घंटे एवं श्री के०डी०धीमान जी द्वारा तलवार का दान किया गया।
विशेष पूजन कार्यक्रम में श्री रोहित कुमार, श्री जितेन्द्र कुमार, श्री आदेश आर्य, श्री अनिल उपाध्याय, श्री हरीश चंद्र जोशी, श्री प्रमोद जौहर, श्री निकुंज जयसवाल, श्री जयवीर सिंह चौहान, श्री देवेन्द्र कुमार आर्य एवं मंजू चौहान जी द्वारा प्रतिभाग किया गया।
सायंकाल भव्य आरती, पूजन एवं प्रसाद वितरण के साथ तृतीय दिवस की पूजा संपन्न हुई।