श्री गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर नगर स्थित जीवनदीप आश्रम में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश के जाने-माने कवि कवियित्री रहेंगे।पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि जी महाराज के सानिध्य में कल यह कवि सम्मेलन होगा
कार्यक्रम के संयोजक किसलय क्रांतिकारी ने जानकारी देते बताया कि इस कवि सम्मेलन में पूरे देश से श्रोता श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे और देश के नाम चिन कवि कवियित्री इसमें अपना काव्य पाठ करेंगे बड़ी संख्या में शहर की जनता उपस्थित रहे शामली से प्रीतम सिंह प्रीतम
प्रदीप मायूष
देहरादून से जसबीर हलधार
कविता बिष्ट
उन्नाव से मिनाक्षी दिनेश
सहारनपुर से मोहित संगम
मेरठ से अरुण
विनय प्रताप,राजकुमार राज
रामकुमार राम
सुखेंद्र सिंह,
बालकवि विराट हिंदुस्तान
काव्य पाठ करेंगे









