विभाग की लापरवाही नगर वासियों को पड़ रही भारी, कमर्शियल निर्माण में पार्किंग ना छोड़ा जाना जाम की परेशानी को कर रहा खड़ा

रुड़की। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण भले ही अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कार्यवाही करने में लगा हो उसके बावजूद भी कुछ निर्माण कर्ता विभाग के कुछ लोगों की मिली भगत के चलते खुलेआम आधे अधूरे लेआउट पर नियमावली को ताक पर रखकर धड़ल्ले से निर्माण करने में लगे हैं और विभाग के लोग जानकर अंजान बने हुए हैं।
आपको बता दे की चंद्रपुरी में एक तीन मंजिला कमर्शियल निर्माण नियमावली के विरुद्ध जारी है। उक्त निर्माणकर्ता द्वारा ना तो कोई पार्किंग का स्थान छोड़ा गया है और ना ही सेट बैक छोड़ी गई है। सवाल यह खड़ा होता है कि यदि विभाग के कुछ लोग इसी प्रकार लापरवाही करते रहे तो आने वाले वक्त में क्षेत्र वासियों को जाम की एक बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वही अनेक निर्माण में विभाग के लोगों की अनदेखी विभाग को भी मोटे राजस्व का चुनाव लगाने में लगे हैं। आपको यह भी बताना चाहेंगे की चंद्रपुरी और साकेत में ही अनेक निर्माण ऐसे हो गए हैं जिनके लेआउट में पार्किंग के स्थान को दर्शाया गया है लेकिन उसके बावजूद भी इन निर्माण कर्ताओं द्वारा कोई पार्किंग का स्थान नहीं छोड़ा गया है जिसके चलते जगह-जगह वहां उनके सामने खड़े रहते हैं और लोगों को जाम की बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।









