आज अमन खान जो कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 14 रुड़की का पूर्व छात्र है उसने अपना जन्मदिन आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 14 रुड़की में बच्चों के बीच में मिठाई बांटकर मनाया 1 अमन खान जो एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में हमेशा कार्य करता रहता है
भगवान हमेशा अमन खान पर अपना आशीर्वाद बनाएं रखे और अमन हमेशा समाज में अच्छे कार्य करता रहे 1









