मदरहुड विश्वविद्यालय, रूडकी द्वारा आज दिनांकः 27.08.2025 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 150 से अधिक विद्यार्थियों एंव शिक्षको द्वारा रक्तदान किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय कुलपति प्रो० (डॉ०) नरेन्द्र शर्मा व संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड डॉ० आनंद सिंह उनियाल के द्वारा किया गया जिनका स्वागत प्रो० (डॉ०) नरेन्द्र शर्मा द्वारा किया। प्रो० (डॉ०) शर्मा ने शिविर के विषय में बताते हुए कहा की हमारे विश्वविद्यालय में महत्वपूर्ण दिवसों पर ऐसे रक्तदान शिविरो का आयोजन पूर्व में भी किया जाता रहा हैं। आज गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सेवा और समर्पण की भावना के साथ इस शिविर का आयोजन किया गया है, मै संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड डॉ० उनियाल का ह्दय से आभार व्यक्त करता हूँ की उन्होंने ना केवल अपना बहुमूल्य समय विश्वविद्यालय को दिया बल्कि रक्तदान के महत्व को विस्तार पूर्वक समझाया है। 
मदरहुड विश्वविद्यालय, रूडकी के तत्वाधान में ये रक्त दान शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में हुआ जिसमे मदरहुड आयुर्वेदा कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी रक्तदान में भाग लिया ।
 
 
विश्वविद्यालय परिसर में संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड डॉ० आनंद सिंह उनियाल का, मदरहुड विश्वविद्यालय के कुलसचिव अजय गोपाल शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया। 
इस अवसर पर सभी संकायो के अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्ष, आचार्यगण, सह-आचार्यगण एवं सहायक आचार्यगण व विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

                        







                
                
                
                