मदरहुड आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज, रुड़की में रन फॉर आयुर्वेद रैली का आयोजन
आयुर्वेदिक दिवस के अवसर पर मदरहुड आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज, रुड़की में रन फॉर आयुर्वेद रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारंभ महानिदेशक प्रो०(डॉ०) नरेंद्र शर्मा के द्वारा किया गया, तथा इस कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो० (डॉ०) मयंक जैन और उप-प्राचार्य प्रो० (डॉ०) पियूष कपिल की सक्रिय भूमिका रही। उनके द्वारा वहां उपस्थित सभी ग्रामीणों का उत्साहवर्धन किया गया ।
इस रैली में संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं ने संकाय सदस्यों ने एवं सभी कर्मचारी गणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया गया । इस रैली का उद्देश्य भारत सरकार कि इस वर्ष की थीम ‘आयुर्वेद जन-जन के लिए, पृथ्वी के कल्याण के लिए’ को लोगों तक पहुँचाना और आयुर्वेद के महत्व को उजागर करना रहा। सभी प्रतिभागियों ने आयुर्वेद के लाभों और स्वस्थ जीवनशैली के बारे में जानकारी प्रदान की और इसके योगदान के बारे में भी लोगो को जागरूक किया।
इस रैली ने न केवल छात्रों में आयुर्वेद के प्रति उत्साह और जिज्ञासा बढ़ाई, बल्कि सभी ग्रामीणों को भी आयुर्वेद अपनाने के लिए प्रेरित किया।

                        







                
                
                
                