रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट ने पटाखा व्यापारियों के साथ बैठक कर पटाखा बाजार की व्यवस्थाओं पर बातचीत की । तहसील सभागार में बैठक में दीपावली पर लगने वाले पटाखा बजारों के संबंध में व्यापारियों से आने वाली समस्याओं पर राय ली
रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट ने पुलिस अग्निशमन विभाग,बिजली विभाग और नगर निगम अधिकारियों को भी व्यवस्थाएं सही करने के आदेश दिए। व्यापारियों ने रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को बताया कि पिछले वर्ष नेहरू स्टेडियम में लगने वाली दुकानों से अधिक लाइसेंस बांट दिए गए थे जिसके कारण व्यापारियों में तनाव की स्थिति बनी हुई थी। व्यापारियों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से मांग की कि जितनी दुकानें लगें उतने ही लोगों को लाइसेंस दिए जाएं। वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट ने कहा कि नेहरू स्टेडियम में केवल सौ दुकानदारों को ही लाइसेंस दिए जाएंगे। इसके साथ ही रामनगर रामलीला मैदान में पांच से छह दुकानें लगेगी। लालकुर्ती में करीब बीस दुकानें पटाखे की लगाई जाएंगी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने पुलिस फायर विभाग,बिजली विभाग एवं नगर निगम को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अरविंद कश्यप,धीर सिंह रोड,कमल चावला,नवीन गुलाटी, प्रवीण मेंहदीरत्ता,कविश मित्तल,सलमान फरीदी आदि मौजूद रहे।









