रूडकी – दिवाली के अवसर पर खानपुर विधायक उमेश कुमार के द्वारा अपनी जनता के लिए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की बड़ी सौगात दी उपहार स्वरूप दी गयी है जिन गांवों में इन विकास कार्य को कराया जाएगा वहां खुशी की लहर दौड़ ,ग्राम भुक्कनपुर ग्राम जौरासी -जबरदस्तपुर , ग्राम जैनपुर ग्राम टोडा कल्याणपुर, नंदा कॉलोनी ,नगला इमरती खटका आदि गांव में यह करोड़ों रुपए के विकास कार्य नवंबर माह से टेंडर प्रकिया के बाद शुरू हो जाएंगे ,
खानपुर विधायक उमेश कुमार के द्वारा करोड़ो रुपए की सौगात बांगर और खादर के विकास के लिए राज्य योजना निधि के अंतर्गत दी गयी है खानपुर विधायक उमेश कुमार लगातार अपने विधानसभा में बड़ी-बड़ी योजनाएं लाने का काम कर रहे हैं, खादर से लेकर बांगर तक कानपुर विधायक उमेश कुमार के द्वारा गांव और कॉलोनी में मुख्य मार्ग में सड़कों का कार्य आंतरिक और बाह्य विकास कार्यों के रूप में कराया जा रहा है
तो इसी कड़ी में कानपुर विधायक उमेश कुमार के द्वारा राज्य योजना अंतर्गत गांव में कॉलोनी को दिवाली के अवसर पर दिवाली का बड़ा उपहार करोडो रुपए के मार्ग में आंतरिक सड़के स्वीकृत कराकर देने का काम किया गया है खानपुर विधायक उमेश कुमार के द्वारा बताया गया है कि ग्राम भुक्कनपुर में मुख्य मार्ग व आंतरिक सड़को का निर्माण कार्य लगभग 92 लाख की लागत से कराया जाएगा तो वही जैनपुर में नाला निर्माण कार्य जो कि गांव की सबसे बड़े प्रमुख समस्या थी उसकी निजात के लिए 57 लख रुपए की लागत से इस कार्य को कराया जाएगा तो वही टोडा कल्याणपुर आर्मी गेट से खटका बाईपास तक जर्जर मार्ग का निर्माण व आंतरिक सड़कों का निर्माण 61 लख रुपए की लागत से कराया जाएगा तो वहीं खटका बाईपास से ग्राम जौरासी जबर्दस्तपुर को जोड़ने वाले अति महत्वपूर्ण मार्ग को बनाने की मांग वर्षों से गांव वालों की चली आ रही थी जिसे अब 77 लख रुपए की लागत से बनाया जाएगा तो वही ग्राम जोरासी जबरदस्त पर में ही आंतरिक मार्गों व सड़कों का निर्माण कार्य 94 लाख की लागत से करने का काम किया जाएगा तो वही खादर के भी कहीं इलाकों में भी खानपुर विधायक उमेश कुमार के द्वारा करोड़ों रुपए की सौगात दी गई है जैसे ही मंगलवार की दोपहर इन विकास कार्यों की स्वीकृति मिली तो सभी गांव में खुशी की लहर दौड़ गई और दोपहर से देर रात तक इन इलाकों में जश्न का माहौल था लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ में जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाई तो वही खानपुर विधायक उमेश कुमार का इन विकास कार्यों की स्वीकृत करने पर सभी ग्रामीणों ने हार्दिक आभार भी जताया..









