हरिद्वार। पुलिस स्मृति दिवस, राष्ट्रीय एकता दिवस और 25वें राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक जीआरपी के निर्देशन में जीआरपी लाइन हरिद्वार में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में जीआरपी पुलिसकर्मियों के बच्चों के साथ-साथ 40 वाहिनी स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल और रानीपुर कोतवाली पुलिस आवास परिसर के बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। बच्चों ने “नशा एक अभिशाप”, “मोबाइल का प्रयोग और दुरुपयोग”, “महिला सशक्तिकरण” जैसे सामाजिक विषयों पर अपनी कल्पनाशीलता और कला का सुंदर प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी स्वप्निल मयाल ने बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव, मोबाइल के सही उपयोग और महिला सशक्तिकरण के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे इन विषयों पर अपने परिवार और समाज में भी जागरूकता फैलाएं।

प्रतियोगिता के समापन पर पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी द्वारा प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों—अक्षिता, अभिभव, अनुकृति, रुद्रषा, कृतिका आदि को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान बच्चों की रचनात्मकता और समाज के प्रति उनकी जागरूकता को देखकर सभी उपस्थित अधिकारी और अभिभावक उत्साहित नजर आए।

जीआरपी हरिद्वार की इस पहल को सभी ने सराहा और कहा कि ऐसे आयोजन न केवल बच्चों की प्रतिभा को मंच देते हैं बल्कि समाज में जागरूकता बढ़ाने का माध्यम भी बनते हैं।









