(रिपोर्ट मनीष ग्रोवर)
जिलाधिकारी अंशुल सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने रविवार को नगर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा की हकीकत का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने न केवल सड़कों का मुआयना किया बल्कि स्वयं हेलमेट वितरित कर लोगों को “सेफ ड्राइविंग, सेफ लाइफ” का संदेश दिया।

मॉल रोड, बस स्टेशन, टैक्सी स्टैंड और व्यस्त बाजार क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने यातायात की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कहा कि “हेलमेट और सीट बेल्ट सिर्फ पुलिस की सख्ती से नहीं, बल्कि अपनी जान की हिफाजत के लिए पहनें। एक जिम्मेदार नागरिक बनकर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें।”उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना और दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाना है।बिना हेलमेट चालकों को हेलमेट भेंट करना प्रशासन की मानवीय पहल का हिस्सा है ताकि लोग स्वेच्छा से यातायात नियमों का पालन करें।
सख्त निर्देश — गलत पार्किंग और ओवरलोडिंग पर होगी कार्रवाई निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यातायात पुलिस को निर्देशित किया कि बिना हेलमेट, ओवरलोडिंग व गलत पार्किंग जैसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, जन-जागरूकता अभियानों को और गति देने को कहा गया। केमू बस स्टैंड और नगर निगम पार्किंग का निरीक्षण
जिलाधिकारी ने केमू बस स्टैंड के पास बन रही पार्किंग का स्थलीय निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि जब तक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो जाते, पार्किंग का आंशिक संचालन शुरू किया जाए ताकि यातायात दबाव कम हो सके।
इसके अलावा, नगर निगम की पार्किंग का भी निरीक्षण कर उन्होंने हाल ही में वहां लगी कार आग की घटना का संज्ञान लिया और निर्देश दिया कि अवैध वाहनों को पार्किंग में प्रवेश न दिया जाए तथा जले हुए वाहनों को तत्काल हटाया जाये









