हरिद्वार, 28 अक्टूबर। बहादराबाद बाईपास स्थित जया मैक्सवेल हॉस्पिटल के सामने सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद घायल व्यक्ति सड़क के बीचोंबीच तड़पता रहा, लेकिन राहगीरों ने न तो मदद की और न ही किसी ने एंबुलेंस को कॉल करने की जहमत उठाई।

सूत्रों के अनुसार, घायल युवक के कान से खून बह रहा था और हाथ की हड्डी टूट चुकी थी। इसी दौरान हरिद्वार से रुड़की लौटते समय बजरंग वाहिनी दल के मनोज कुमार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बजरंग वाहिनी दल की नज़र उस घायल व्यक्ति पर पड़ी। उन्होंने तुरंत गाड़ी रोकी, स्थिति का जायज़ा लिया और 108 एंबुलेंस सेवा को फोन कर मौके पर बुलाया।

एंबुलेंस के पहुंचने पर मनोज कुमार ने खुद घायल व्यक्ति को अस्पताल भिजवाया। बताया गया कि उनकी तत्परता और मानवीय पहल के चलते युवक की जान बच पाई।
इस घटना ने एक बार फिर समाज में मानवीय संवेदनाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं, लेकिन मनोज कुमार जैसे लोगों ने यह भी साबित किया कि इंसानियत आज भी ज़िंदा है।









