रुड़की लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद भाजपा ने भी अपने आई टी सेल और नमो ऐप को अलर्ट कर दिया है।भाजपा के जिला कार्यालय पर नमो एप संयोजकों की एक बैठक में पहुंचे नमो ऐप विभाग के प्रदेश संयोजक अनूप सिंह ने कहा कि भाजपा के लोकसभा चुनाव हेतु बनाए जा रहे घोषणा पत्र में नमो ऐप के माध्यम से आम लोगों से सुझाव मांगे गए हैं
नमो ऐप के जिला संयोजक संजय अरोड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण निश्चित ही लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत होगी, उन्होंने कहा की नमो एप से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए।वहीं नमो ऐप के लोकसभा संयोजक सुशील रावत ने बताया कि हम सभी को नमो ऐप के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने हैं
जिससे आने वाले लोकसभा चुनाव में निश्चित ही भाजपा की जीत हो जिला सहसंयोजक राजन गोयल ने बैठक में पहुंचे सभी पदाधिकारीयो से कहा कि सभी को नमो ऐप के माध्यम से भाजपा की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना है, इस अवसर परज़िला मिडिया प्रभारी पंकज नंदा, कुणाल सचदेवा, अजय कुमार तथा नमो ऐप के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।