
रुड़की अवैध कॉलोनी व अवैध भवनों के निर्माण को लेकर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव अंशुल सिंह अपना कड़ा रुख अपनाए हुए हैं उनके निर्देश पर लगातार हो रहे अवैध निर्माण व अवैध कॉलोनी को सील व ध्वस्तीकरण का कार्य जारी है आपको बता दे कि हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण में सचिव के रूप में अंशुल सिंह के आने के बाद से विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अवैध निर्माणों को लेकर हरकत में दिखाई दे रहे हैं
इतना ही नहीं अंशुल सिंह के कड़े रुख को देखते हुए कई अवैध कॉलोनीयों को ध्वस्त करने के साथ ही कई भवनो को भी सील कर दिया गया है विभाग के सचिव अंशुल सिंह का साफ़ तौर पर कहना है कि किसी भी अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उनका कहना है कि यदि किसी को अपना रेजिडेंशियल व कमर्शियल निर्माण करना है तो वह विभाग से ऑनलाइन आसान तरीके से अपना लेआउट पास करा सकते हैं बहरहाल विभाग के सचिव अंशुल सिंह के सख्त रुख को देखते हुए अवैध निर्माणकर्ता व अवैध रूप से कॉलोनी काटने वाले खौफजदा है ,हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव अंशुल सिंह की कार्य प्रणाली को लेकर प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी भी कई बार प्रशंसा कर चुके हैंl