।। गंग नहर स्वच्छता अभियान संपन्न।
रुड़की। हरिद्वार। गणेश पुल पर आहार फाउंडेशन द्वारा गंग नहर स्वच्छता अभियान चलाया गया इसके अंतर्गत उनके द्वारा करीब घाट पर 50 किलो कूड़ा जिसमें धार्मिक मूर्तियां, पॉलिथीन, आदि पाई गई।
स्वच्छता अभियान के तहत उसे समय के चलते राहगीरों ने आहार फाउंडेशन के सदस्यों का उत्साह बढ़ाया।
आहार फाउंडेशन के संरक्षक मनु भटनागर और सुरभि ने अपने संयुक्त उद्बोधन में बताया की आहार फाउंडेशन के द्वारा स्वच्छता अभियान प्रमुखता के साथ समय-समय पर चलाया जाता है जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना होता है।
इस अभियान में आशुतोष, खुशी, रजत, शुभम, सुमित, मनन, वासु, अनंत, आकाश, राठौर आदि ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया।
अंत में आहार फाउंडेशन के संरक्षक मनु भटनागर और सुरभि ने सहयोगियों का आभार प्रकट किया।