
थाना झबरेडा
हिस्ट्रीशीटर सहित 01 को तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल
झबरेडा
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु *SSP हरिद्वार* द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनो के विरूद्द सघन चैकिंग अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उपरोक्त क्रम में दिनांक-22.03.2024 को सांय कालीन चैकिंग के दौरान थाना क्षेत्र में चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग हिस्ट्रीशीटर *तमरेज पुत्र शहीद* निवासी-ग्राम खजूरी झबरेडा हरिद्वार को अवैध *तमंचे 315 बोर* मय 01 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है व चैकिंग के दौरान ही अभियुक्त *दिलशाद पुत्र शकील* निवासी- खजूरी झबरेडा जिला हरिद्वार को अवैध *312 बोर तमंचे* मय जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। किसी बडी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से घूम रहे थे। वाद गिरफ्तारी अभियुक्त गण को नियमानुसार मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण*
01. तमरेज पुत्र शहीद निवासी-खजूरी झबरेडा जिला हरिद्वार
02. दिलशाद पुत्र शकील* निवासी- खजूरी झबरेडा जिला हरिद्वार
*बरामदगी का विवरण*
01. तमंचा 315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस
02. तमंचा 312 बोर मय जिंदा कारतूस
*आपराधिक इतिहास हिस्ट्रीशीटर तमरेज*
01. मुअ०सं०-255/18 धारा-379,411 भादवि
02. मु०अ०सं०-285/22 धारा-379/411 भादवि
03. मु०अ०सं०-348/22 धारा-3/4 गुण्डा अधिनियम
*आपराधिक इतिहास अभि० दिलशाद*
01. मु०अ०सं०-438/20 धारा-147,148,323,325,452,506 भादवि० थाना झबरेडा
02. मु०अ०सं०-168/18 धारा-147,148,149,324,325 भादवि थाना झबरेडा
03. मु०अ०सं०-674/22 धारा-3/4 गुण्डा एक्ट थाना झबरेडा
*पुलिस टीम*
01. उ०नि० नीरज रावत-चौकी प्रभारी लखनौता
02. उ०नि० संजय पुनिया चौकी प्रभारी इकबालपुर
03. हे०कानि0 वीरेंद्र शर्मा
04. कानि० कुंवर