गुमशुदा की तलाश
मेरे पिता जी श्री रामधन शर्मा पुत्र स्व श्री हुकुम चंद्र शर्मा जिनकी आयु लगभग 90 वर्ष हैं, उनकी मानसिक दशा स्वथ्य नहीं हैं,
पिछली 26/12/2025 की दोपहर लगभग 12:00 बजें घर से गायब हैं,
उन्होंने महरून रंग क़ा कोट व सलेटी रंग का पेजामा ओर सिर पर काले रंग की टोपी पहनी हुयी हैं,
उनका पूरा परिवार उनके गुम होने पर परेशान व दुखी हैं,
उनका फोटो निचे दिया हुआ हैं,
जिस किसी सज्जन क़ो इनका पता लगे वह निम्नलिखित पते पर पहुंचाने क़ा व निम्न नंबर पर फोन करके तुरंत सूचित करने का कष्ट करें,
आप सबकी कृपा होंगी.
राकेश शर्मा पुत्र श्री रामधन शर्मा
173- चावमंडी रुड़की
Mobile no 9897735908









