खंजरपुर क्षेत्र में शनिवार को आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं जांच शिविर आमजन के लिए बड़ी राहत बनकर सामने आया। संस्था सेवा परमो धर्म के तत्वावधान में लगे इस शिविर में सौ से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य जांच कराकर परामर्श और निःशुल्क दवाइयों का लाभ उठाया। सुबह से ही शिविर में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी रही, जो आयोजन की सफलता और जरूरत को दर्शाती है।

शिविर का शुभारंभ संस्था के मुख्य संरक्षक एवं कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता तथा कांग्रेस की पूर्व मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मैक्स हॉस्पिटल देहरादून से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने बीपी, शुगर, थायराइड, लीवर, कोलेस्ट्रॉल, यूरिक एसिड, दंत रोग सहित अन्य बीमारियों की जांच की। साथ ही हृदय रोग, हड्डी रोग एवं सामान्य रोग विशेषज्ञों ने भी अपनी सेवाएं दीं।

शिविर संयोजक सचिन गुप्ता ने कहा कि “आमजन को समय पर अच्छा और सुलभ उपचार मिलना मेरी प्राथमिकता है। समाज का कोई भी व्यक्ति केवल आर्थिक मजबूरी के कारण इलाज से वंचित न रहे, इसी उद्देश्य से लगातार स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।” उनके इस सेवा भाव की क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है।
वहीं समाजसेवी पूजा गुप्ता ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज कर देते हैं। कई बार आर्थिक परिस्थितियां भी समय पर इलाज में बाधा बनती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए वे और उनके पति सचिन गुप्ता निरंतर जनहित में ऐसे शिविरों का आयोजन कर रहे हैं।
कांग्रेस रुड़की विधानसभा प्रभारी रूप चौधरी एवं जतिन हांडा ने कहा कि सचिन गुप्ता और पूजा गुप्ता द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर सेवा का जो उदाहरण प्रस्तुत किया जा रहा है, वह वास्तव में समाज के लिए प्रेरणादायक है।शिविर में सेवाएं दे रहे नवीन गुलाटी ने बताया कि सभी मरीजों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श एवं दवाइयां प्रदान की गईं। इस अवसर पर हेमेंद्र चौधरी, जावेद तारिक, पंकज सोनकर, सलमान बीएलए, सलमान खंजरपुर, रईस अहमद सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।









