श्री हरमिलाप दुर्गा मंदिर समिति द्वारा आयोजित “लोहड़ी मिलन कार्यक्रम” में पंजाबी समाज की संस्कृति, परंपरा और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम में सहभागिता कर उपस्थित अतिथियों ने सभी को लोहड़ी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर पंजाबी समाज के लोकप्रिय विधायक प्रदीप बत्रा अपनी धर्मपत्नी मनीषा बत्रा के साथ तथा रुड़की के लोकप्रिय चिकित्सक डॉ. चंद्रशेखर ग्रोवर अपनी धर्मपत्नी डॉ. वंदना ग्रोवर के साथ कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल हुए। इनके अलावा समाजसेवी एवं कॉमन मैन के रूप में पहचाने जाने वाले गगन आहूजा की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम में पहुंचे पंजाबी समाज के लोगों ने पारंपरिक गीतों की धुन पर जमकर नृत्य किया और लोहड़ी पर्व की खुशियां साझा कीं। विशेष रूप से उन परिवारों को सम्मानित किया गया, जिनके यहां हाल ही में बेटा या बेटी का जन्म हुआ, उन्हें लोहड़ी की बधाई के साथ उपहार भेंट कर शुभकामनाएं दी गईं। इस पहल ने समाज में आपसी प्रेम, संस्कार और उत्सव की भावना को और मजबूत किया।
विधायक प्रदीप बत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि लोहड़ी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि नई शुरुआत, खुशहाली और सामाजिक एकता का प्रतीक है। वहीं डॉ. चंद्रशेखर ग्रोवर ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन समाज को जोड़ने और नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य करते हैं।
समारोह के अंत में श्री हरमिलाप दुर्गा मंदिर समिति द्वारा सभी अतिथियों और समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया गया। कुल मिलाकर, यह लोहड़ी मिलन कार्यक्रम सांस्कृतिक सौहार्द, उल्लास और सामाजिक एकता का यादगार उदाहरण बनकर उभरा।









