Facebook: फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स करते हैं. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर देश में इसके यूजर्स हैं. फेसबुक को साल 2004 में लॉन्च किया था और अब इसने 20 साल का सफर तय कर लिया है. फेसबुक वक्त के साथ-साथ सबसे पसंदीदा सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म बन गया है. कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम पर फेसबुक पर अपने शुरुआती दिनों की तस्वीरें शेयर की हैं.
मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर करते हुए पोस्ट किया, जिसमें उनकी पुरानी फेसबुक डिस्प्ले पिक्चर शामिल है. जुकरबर्ग ने लिखा “20 साल पहले मैंने एक चीज लॉन्च की थी. बहुत सारे अद्भुत लोगों ने इसे ज्वाइन किया और इसे एक बेहतरीन चीज में बदल दिया. हम आज भी इसे और बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं.” इस पोस्ट पर फेसबुक के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल ने “लव यू डैड” कमेंट किया है.