बीडीओ मिहिर कर्मकार आए समाज सेवा में आगे
वेस्ट बंगाल राज्य के अलीपुरदुआर जिला से डबल्यू बी एस सी एस कर्मचारी मिहिर कर्मकार समाज सेवा में आगे आ रहे हैं और खेलों को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों का आर्थिक रूप से सहयोग कर रहे हैं । उनका मानना है की एक खिलाड़ी देश का नाम रोशन करने में अपनी अहम भूमिका निभाता है । खेलों में अच्छा प्रदर्शन करके वह शहर और राज्य का नाम सुर्खियों में लाता है । अपने शहर और राज्य का नाम सुर्खियों में लाने के लिए वे खिलाड़ियों का आर्थिक रूप से सहयोग कर रहे हैं ताकि खिलाड़ियों को खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने और मेडल हासिल करने में कोई प्रेशानी ना आए । कोरोना काल में भी उन्होंने दिन रात लोगों की सहायता की और बहुत सारे लड़के लड़कियों को निशुल्क शिक्षा दी । बीडीओ मिहिर कर्मकार ने अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश शील शर्मा का भी सहयोग किया और आगामी खेल प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी । मिहिर कर्मकार वर्तमान में जलपाईगुड़ी सदर में कार्यरत हैं । बॉक्सर राकेश शील शर्मा ने सहयोग करने के लिए बीडीओ मिहिर कर्मकार का धन्यवाद किया और उनको विश्वास दिलाया कि खेलों में बेहतर प्रदर्शन करके अपने राज्य का नाम रोशन करूंगा ।