हरिद्वार। जब फर्जी दवा फैक्ट्रियों पर ताले लगते हैं और बिना लाइसेंस के चल रही कंपनियों पर छापेमारी होती है, तो पीछे होता है एक नाम — ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती, जिन्हें लोग पूरे उत्तराखंड में ‘लेडी सिंघम’ के नाम से जानते हैं।अनीता भारती, अपने कड़े एक्शन, निडर कार्यशैली और ईमानदार छवि के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने उन फैक्ट्रियों और कंपनियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की है जो जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही थीं। एक के बाद एक छापे, सीलिंग और लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाइयों से उन्होंने माफियाओं के हौसले तोड़ दिए हैं।
उनका कहना है कि “कानून से ऊपर कोई नहीं — जो गलत करेगा, वो बख्शा नहीं जाएगा।”अनीता भारती कभी किसी दबाव में नहीं झुकतीं। चाहे कितना भी बड़ा रसूखदार क्यों न हो, वे अपने कर्तव्य को सर्वोपरि रखती हैं।

आज अनीता भारती न सिर्फ हरिद्वार, बल्कि पूरे उत्तराखंड में ईमानदारी और सख़्ती की मिसाल बन चुकी हैं। प्रशासनिक गलियारों में उनकी कार्यशैली चर्चा का विषय है और जनता के बीच वे निडरता की प्रतीक के रूप में उभरी हैं।
जनता कहने लगी है —
“जहां नियमों की धज्जियां उड़ती हैं, वहां अनीता भारती की सख्त नजर जरूर पड़ती है।”फर्जी दवा बनाने वालों के लिए अब सिर्फ एक नाम डर का पर्याय बन चुका है ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती — उत्तराखंड की असली ‘लेडी सिंघम’। 🚔🔥









