
हरिद्वार में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व त्रिवेंद्र मे
गा रोड शो में दिखा लोगों का हुजूम
*हरिद्वार में हर समुदाय के लोगों ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,त्रिवेंद्र का पुष्प वर्षा से किया जोरदार स्वागत, भाजपा और नरेंद्र मोदी के समर्थन में की जमकर नारेबाजी*
आज हरिद्वार में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत और मेगा रोड शो का आयोजन किया गया। हरिद्वार में यह रोड शो मोदी जी और त्रिवेंद्र के जयकारों के साथ शुरू हुआ। भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का क्षेत्र के लोगों ने फूल मालाओं और पुुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। त्रिवेंद्र और मोदी के समर्थन में उत्साह पूर्ण नारेबाजी की।
हरिद्वार में जेपी नड्डा त्रिवेंद्र रावत और भाजपा के पदाधिकारीयो के साथ एक वाहन पर चल रहे थे और हजारों की संख्या में भाजपा समर्थक साथ-साथ चल रहे थे, मार्ग पर स्वागत कार्यक्रम में सैकड़ो लोगों ने जेपी नड्डा और त्रिवेंद्र रावत पर पुष्प वर्षा कर उन्हें भारी बहुमत से जीत दिलाने का विश्वास दिलाया। यहां से आगे रोड शो हरिद्वार क्षेत्र में होते हुए भ्रमण करते हुए ऋषिकुल मैदान पहुंचे जहां एक त्रिदेव सम्मेलन में सभी ने प्रतिभाग किया , सभा में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संबोधन किया एवं बुजुर्गों और महिलाओं से से जीत रूपी आशीर्वाद लिया।
इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों से इस बार भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील। उन्होंने कहा कि मोदी जी के 10 साल के ऐतिहासिक कार्यों की बदौलत आज भाजपा को हर वर्ग का समर्थन और सहयोग मिल रहा है । ऐसा पहली बार है जब भाजपा को समर्थन देने के लिए लोग स्वयं आगे आ रहे हैं। साथ ही भाजपा में शामिल हो रहें हैं यह चुनाव भावी पीढ़ी के भविष्य और और भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए भी है।
रोड शो में 100 से अधिक गाड़ियों का काफिला हरिद्वार क्षेत्र में में लोगों के घर-घर तक पहुंचा। हर समुदाय के लोग बच्चे, बूढ़े, महिलाएं भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र के स्वागत में घरों से बाहर निकल कर और छतों पर फूल लिये खडे थे। फूलों की वर्षा कर भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र के जयकारे के नारे लगा रहे थे ।