
समर्पण संस्था के संरक्षक डॉक्टर संजीव अग्रवाल जी के जन्म दिवस पर गंग नहर पटरी आर्मी कैंप से आगे मेवाड़ रोड पर पुरानी नहर एवम नई नहर की बीच वाली रोड पर आज 100 पौधों का रोपण किया गया
और सभी पौधे बोगन वेलिया के लगाए गए हैं जिससे पुष्पों से गंग नहर की पटरी महक जाए आज संस्था के संरक्षक डा0 संजीव अग्रवाल जी के 60 वर्ष की उपलब्धि प्राप्त करने पर पौधा रोपण कार्यक्रम के साथ ही केक काटकर गंग नहर पटरी पर जन्म दिवस मनाया गया।जिसमें उनके द्वारा यह भी कहा गया कि आज सौ पौधे लगाए जाएंगे।इसके पश्चात सौ पौधे और लगाए जाएंगे। पूरी गंग नहर पटरी को पुष्प वाटिका बनाया जाएगा।इस सफल आयजोन पर संस्था की ओर से डॉक्टर साहब को बधाई दी गई, और संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव द्वारा डॉक्टर साहब को संस्था के समस्त पदाधिकारी की तरफ से बधाई व शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर डॉक्टर संजय गर्ग,डॉ महिपाल सिंह,लिपि गर्ग,सुजाता जी,मंजुला अग्रवाल जी संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश गर्ग जी महामंत्री प्रदीप गोयल जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार सोनकर वरिष्ठ उपाध्याय संजय गोयल जी उपाध्यक्ष संदीप गोयल रक्तदान प्रभारी अनूप बंसल वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कोहली वरुण जैन शैलेश सिंगल मनोज मेहरा चिराग़ गुप्ता विकास सैनी आदि