
रुड़की l हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण पर अवैध निर्माण को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैl निर्माणकर्ता या तो बिना लेआउट के या नकशे के उलट अवैध निर्माण करने में लगे हैंl
जी हां हम बात कर रहे हैं रुड़की हरिद्वार मार्ग पर हो रहे अवैध निर्माण कीl आपको बता दे की पीतांबर बैंकट हॉल के निकट एक बड़ा कमर्शियल निर्माण जारी हैl बताया गया है इसका कुछ ले आउट रेजिडेंशियल में पास कराकर निर्माण किया जा रहा हैl क्या इस बड़े निर्माण की जानकारी विभाग को नहीं है और यदि जानकारी है भी तो विभाग ने इस पर कार्यवाही क्यों नहीं की इसको लेकर विभाग पर एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा हैl ऐसा भी नहीं है कि विभाग द्वारा अवैध निर्माण व अवैध कॉलोनी पर कोई कार्रवाई न की गई हो विभाग द्वारा अनेक अवैध निर्माण को नोटिस जारी करने के साथ ही धवस्तिकरण की कार्रवाई भी की गई है l