
पीड़ित परिवार को सर्व जन एजुकेशनल एंड वोकेशनल संस्था ने उपलब्ध कराया जरूरत का सामान
सूरज रोहिल्ला, रोहतक । रोहतक जिले के गांव सिसरोली के एक मकान में कुछ दिन पहले आग लगी गई थी जिस कारण घर का कुछ जरूरी सामान जल गया था । सूचना मिलने पर सर्व जन एजुकेशनल एंड वोकेशनल संस्था ने पीड़ित परिवार को कुछ जरूरत का सामान उपलब्ध कराया और एक जरूरतमंद स्कूल विद्यार्थी को स्कूल ड्रेस और पढ़ाई सामग्री उपलब्ध कराई । संस्था प्रधान नरेंद्र कटारिया ने कहा कि हम सभी को समाज सेवा में बढ़ चढ़कर आगे आना चाहिए जिससे जरूरतमंद की सहायता की जा सके, उन्होंने बताया की जरूरतमंद की सहायता करने से दिल को सुकून मिलता है । इस दौरान प्रधान नरेंद्र कटारिया, महासचिव राजकुमार कटारिया, गांव के सरपंच सन्नी, अनिल मास्टर और गांव अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे