
नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून के सख्त निर्देशों के चलते जल संस्थान ने उठाए प्रभावी कदम है Non registered, sewage tankers operator के सभी टैंकर रोके गए. आज भी जल संस्थान ने कई सीवर टैंकर को अपने STP plant में घुसने नहीं दिया. उधर नगर निगम की एसबीएम टीम भी क्षेत्र में अपंजीकृत सीवर टैंकर को कैचिंग का कार्य कर रही है. नगर के 19 टैंकर ऑपरेटर पंजीकृत किया जा चुके हैं और उन्हें सेफ्टी किट भी प्रदान की जा रही है. रुड़की में कार्यवाही की तैयारी में जल संस्थान गंगा और नगर निगम नॉन रजिस्टर सीवेज टैंकर के खिलाफ़ कार्यवाही के लिए टीम गठित खुले में सीवेज अथवा उद्योगों का वेस्ट डालने पर होगी कार्यवाही सूत्रों से पता चला है कि इंडस्ट्रियल एरिया में ऐसे दर्जनों वाहन खुले में और खेतो में डाल रहे वेस्ट नन्हेडा अनंतपुर में तालाब में डालकर कर रहे प्रदूषित