
रुड़की l अवैध निर्माण को लेकर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण पर लगातार खड़े हो रहे सवाल रुकने का नाम नहीं ले रहे हैंl विभाग जितने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करता है उतना ही नए दबंग अवैध निर्माण करने से बाज़ नहीं आते l
हम बात कर रहे हैं सालियर से मंगलोर जा रहे हैं बाईपास पर रसूलपुर जा रहे मार्ग पर बनी एक बड़ी कंपनी कीl बताया गया है कि उक्त कंपनी का निर्माण अधिकारियों की मिली भगत के चलते आधे
अधूरे लेआउट पर कर लिया गयाl सबसे बड़ा सवाल या खड़ा होता है कि इतना बड़ा निर्माण हो गया और विभाग को इसकी जानकारी कैसे नहीं लगी और यदि जानकारी लगी भी तो विभाग ने इस निर्माण के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कीl यह विभाग पर बड़ा सवाल या निशान खड़ा करता हैl यदि विभाग द्वारा उक्त मामले में जांच कराई जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो सकता हैl