
रुड़की पुहाना में लगातार खनन माफिया के हौसले बुलंद रात 9:00 बजे के बाद सालियार चौकी के सामने से लगातार अवैध खनन के ट्रैक्टर गुजरते हैं लेकिन आंखें मूंदे बैठे हैं चौकी पर बैठे सिपाही खनन माफिया के हौसले बुलंद है सोलानी नदी में लगातार खनन जारी है। फिर दिन हो या रात खनन माफिया अवैध खनन करने से नहीं चूकते हैं। खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें प्रशासन का भय ही नहीं है।खनन माफिया के हौसले बुलंद है माफिया शाम ढलते ही नदियों में अपना ट्रैक्टर ट्राली लेकर घुस जाते हैं और सुबह तक खनन सामग्री को ठिकाने लगाने में लगे रहते हैं जब यह खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली लेकर सड़क पर आते हैं तो ट्रैक्टर ट्राली की रफ्तार इतनी ज्यादा होती है कि अभी कोई उनके सामने आ जाए तो यह ट्रैक्टर ट्राली उसके ऊपर चढ़ने से भी नहीं हिचकते सालियर के पास चल रहे खनन की बात करें तो खनन का खेल सेटिंग गेटिंग के तहत चल रहा है माधोपुर कब्रिस्तान के पीछे चल रहा है खनन माफिया वाजिद और बिलाल का बड़ा खेल
जिम्मेदार अधिकारी आए बेखबर नजर
हैरानी कि बात तो ये है की जिम्मेदार अधिकारियों को ही इसकी खबर नहीं है। खनन माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से खनन को अंजाम दे रहे हैं और खनन माफियाओं को पुलिस विभाग का कोई खौफ नहीं सभी खनन माफिया सालियर चौकी पर ही बैठे दिखाई देते हैं आखिरकार विभाग क्यों नहीं कर रहा है इनके खिलाफ करवाई पूरे मामले पर खनन अधिकारी वह पुलिस प्रशासन को अब बोलेगा रुड़की की टीम कर आएगी अवगत कल वीडियो के तथ्य पर चलाएंगे खबर कल ज्वाइन मजिस्ट्रेट व तहसीलदार को पूरे मामले से अवगत कराएगा