
पुरानी तहसील में बड़े फाल्ट के चलते बीती रात ठप रही विद्युत आपूर्ति, अधिकारियों ने जल्द कड़ी मशक्कत के बाद फाल्ट को किया ठीक, क्षेत्र वासियों ने जताया आभार
रुड़की l लगातार बढ़ रही गर्मी ने जहाँ लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी वही बेजुबान जानवर इस तपती हुई गर्मी से बेहाल हैंl ऐसे में बिजली ही एक सहारा है,अब सोचिए यदि बिजली भी चली जाए तो आम आदमी का क्या हाल होगाl
आपको बता दे कि इस बार रिकॉर्ड गर्मी जारी है जिसके चलते आम जन बेहाल हैl इससे बचने के लिए जहां एसी कूलर वह पंखा इस वक्त एकमात्र सहारा बने हुए हैं और ऐसे में यदि विद्युत आपूर्ति ठप हो जाए तो आप समझ सकते हैं कि आम आदमी का क्या हाल होगाl बीती रात पुरानी तहसील की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई l जिसके चलते क्षेत्रवासी ने काफी देर तो प्रतीक्षा की लेकिन जब विद्युत आपूर्ति काफी समय तक सुचारु न हो सकी तो क्षेत्र के लोगों ने इसकी जानकारी जेई से ली तो पता चला कि कोई बड़ा फॉल्ट हुआ है l जिस पर क्षेत्र के लोग रामनगर स्थित बिजली घर पर पहुंचे जहाँ उन्होंने देखा कि सभी अधिकारी इस फॉल्ट को जल्द ठीक करने के लिए जुटे थे l अधिकारियों द्वारा भारी मशक्कत के बाद फाल्ट को ठीक कर लिया गया जब जाकर पुरानी तहसील क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस लेते हुए एसडीओ ओमपाल सिंह, जेई आसिफ अंसारी, लाइनमैन सोराज, तमरेज, तेजपाल, अरविंद आदि का आभार प्रकट कियाl