
रुड़की l हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण क्षेत्र अंतर्गत रुड़की के बीटी गंज गुरुद्वारा के सामने हो रहे अवैध कमर्शियल निर्माण को लेकर विभाग पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैंl ऐसा भी नहीं है कि विभाग अवैध निर्माण व अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई न कर रहा हो, विभाग द्वारा पूर्व में कई अवैध निर्माण व अवैध कॉलोनीयों के खिलाफ कार्रवाई की गई हैl
आपको बात दे कि रुड़की बीटी गंज गुरुद्वारा के सामने एक बड़ा कमर्शियल निर्माण चल रहा हैl इस पर निर्माणकर्ता द्वारा लेआउट का कोई भी बोर्ड निर्माण के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया हैl सूत्रों द्वारा यहां तक बताया गया है कि उक्त निर्माण अवैध तरीके से जारी हैl सवाल यह खड़ा होता है कि विभाग को यदि इसकी जानकारी है तो विभाग के अधिकारियों ने इस पर कार्रवाई क्यों नहीं की l आपको बता दे की नगर में अनेक निर्माण ऐसे हो रहे हैं जिनके या तो लेआउट ही पास नहीं है और यदि ले आउट पास भी कराया गया है तो आधे अधूरे लेआउट के चलते निर्माणकर्ता धड़ल्ले से निर्माण करने में लगे हैंl कई निर्माण में तो निर्माण कर्ताओं द्वारा लेआउट में पार्किंग का स्थान छोड़ा गया है परंतु मौके पर कोई भी पार्किंग का स्थान नहीं दिया जाता जिसके चलते क्षेत्र वासियों को जाम की स्थिति से दो चार होना पड़ता हैl आखिर ऐसे निर्माण कर्ताओं के खिलाफ विभाग कार्रवाई क्यों नहीं करता यह किसी की भी समझ से परे नहीं हैl