
जल जीवन मिशन योजना के तहत एक बार बनी सड़क को दोबारा बनाकर ठेकेदार का पेमेंट करने का प्रयास
रुड़की l जल जीवन मिशन हर घर जल योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार के मामले कार्यदायी संस्थाओं की पोल खोल रहे हैl केंद्र सरकार का हर घर जल पहुंचने का सपना साकार होता नजर नहीं आ रहा हैl अधिकारी अपनी मनमानी करके सरकारी धन का दुरुपयोग करते नजर आ रहे हैंl
आपको बता दे की हर घर जल योजना के तहत विभाग द्वारा सड़कों में पाइपों की लाइन बिछाकर हर घर जल पहुंचना थाl यह कार्य विभाग द्वारा मानको के अनुरूप तो किया ही नहीं गया बल्कि खोदी गई सड़क को दो-दो बार बनाकर धन का बंदर बाट किया गयाl ढंडेरा में एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया हैl जहा पाइपलाइन डालने को खोदी गई सड़क को एक बार बना दिया गया और उसका पेमेंट भी ठेकेदार को कर दिया गया लेकिन इससे कुछ समय बाद ही इस सड़क पर दोबारा मिट्टी डालकर ठेकेदार को पेमेंट करने का प्रयास पेयजल विभाग द्वारा किया जा रहा हैl इस बात से यही साबित होता है कि इस योजना का पैसा किस तरह बंदरबाट विभागीय अधिकारी करने में लगे हैंl