राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स रोहतक में हुआ पहली रोहतक एथलेटिक्स चैंपियनशिप का सफल आयोजन
सूरज रोहिल्ला, रोहतक । जुओएड़र स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा एफआरडी न्यूट्रीशन रोहतक के सहयोग से राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स रोहतक में दिनांक 19 मई को पहली रोहतक एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन सफल रहा जिसमें 5 साल से 12 साल के खिलाड़ियों ने भाग लिया । फाउंडर जनरल सेक्रेटरी सचिन दुग्गट ने बताया की प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक था, इस दौरान हर आयु वर्ग से राज्य स्तरीय खेलों के लिए केवल स्वर्ण पदक विजेता का चयन किया गया । प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर जिस खिलाड़ी का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है अगर उस खिलाड़ी ने राज्य स्तरीय खेलों में भी पदक जीता तो उसमें स्वर्ण पदक विजेता को 3 महीनों तक हर महीने दस हजार रुपए, रजत पदक विजेता को आठ हजार और कांस्य पदक विजेता को पांच हजार रुपए दिए जाएंगे । सचिन ने बताया कि आने वाले समय में ये प्रतियोगिता हरियाणा के हर जिलों में आयोजित कराई जाएगी । इस मौके पर ऑर्गेनाइजर सेकेट्री चौधरी मंजीत और डायरेक्टर राजीव की ग्रीमाम्यी उपस्थित रही ।