
नेपाल में आयोजित होने वाली अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में एथलीट अंजली लेंगी भाग
सूरज रोहिल्ला, रोहतक । इंडियन पेसिफिक स्पोर्ट्स फैडरेशन भारतीय शांति खेल महासंघ द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 16 से 20 जून को नेपाल के पोखरा में आयोजित कराने जा रहा है जिसमें भारत देश के अलग अलग राज्यों के अनेकों खिलाड़ी भाग लेंगे । इसी बीच जिला सोनीपत के गांव निजामपुर की धावक रोहतक निवासी अंजली अत्री का भी 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है । अंजली ने बताया 29 अप्रैल से 1 मई को हरिद्वार में राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था जिसमें पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों का चयन हुआ था । हरिद्वार में भी मैने बेहतर प्रदर्शन के साथ 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था जिसके बाद मेरा अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है । अंजली ने कहा की में लगातार मेहनत कर रही हूं ताकि आगामी अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर माता पिता सहित भारत देश का नाम रोशन कर सकूं । अंजली के कोच श्री संदीप पानू और उनके पिता श्री सुधीर और माता श्रीमती ममता ने कहा कि हमें हमारी बेटी पर गर्व है जो हरियाणा प्रदेश सहित भारत देश का गौरव हैं जो लगातार बड़ी उपलब्धियां हासिल करती जा रही हैं । चयन होने पर परिवार में खुशी का माहौल है और अंजली को शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहता है ।