
यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन के स्वयंसेवक सूरज रोहिला ने छात्र छात्राओं के साथ मनाया अध्यापक दिवस
जींद । भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति रहे भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक और एक आस्थावान हिन्दू विचारक डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस जींद जिले के गांव नंदगढ़ स्थित देव ऋषि विद्यापीठ में यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन के स्वयंसेवक सूरज रोहिल्ला ने स्कूल के छात्र छात्राओं को के साथ मिलकर मनाया । सूरज रोहिल्ला ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदार रहना चाहिए और अपने अध्यापकों का हमेशा सम्मान करना चाहिए । सूरज रोहिल्ला ने डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी के बारे में बताते हुए बच्चों को कहा कि भविष्य में कोई भी ऐसा गलत काम नहीं करना जिससे अभिभावकों एवं अध्यापकों का अनादर हो । सूरज ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामनाएं की और जिंदगी में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ।