
मदरहुड आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज द्वारा किशनपुर में चिकित्सा शिविर का आयोजन
किया गया। स्वास्थ्य रक्षणम कार्यक्रम के अंतर्गत आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के प्रसार एवम आमजन को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने हेतु ग्राम किशनपुर में एकदिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन मदरहुड आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज द्वारा किया गया। शिविर का शुभारंभ किशनपुर के ग्राम प्रधान श्री मोहम्मद तहसीन द्वारा फीता काटकर किया गया। शिविर का संचालन एवं व्यवस्था डॉक्टर अभिषेक सक्सेना द्वारा की गई। शिविर में अधिकांश रूप से श्वास कास, उदर रोग से संबंधित रोगी काय चिकित्सा विशेषज्ञ डॉo आशा द्वारा देखे गए। पंचकर्म विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक सक्सेना द्वारा हड्डी व मांसपेशियों से संबंधित रोग एवम त्वचा रोग संबंधित मरीजों का उपचार किया गया। बाल रोग विशेषज्ञ डॉo कृतिका जोशी द्वारा श्वास, कास, ज्वर आदि व्याधियो से ग्रसित बच्चो का उपचार किया गया। शल्य रोग विशेषज्ञ डॉo राखी जोशी द्वारा समस्त गुदा रोग की जांच एवम चिकित्सा की गई। शिविर में लगभग 100 के आसपास मरीजों का स्वास्थ्य जांचा गया। मदरहुड आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज का यह उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं देने का निरंतर प्रयास है। शिविर में चीफ फार्मासिस्ट श्री लोकेश दौरियाल, नर्सिंग परिचारिका प्रीति एवं पंचकर्म टेक्नीशियन विशाल कुमार एवम बी. ए. एम. एस. इंटर्न ( विशाल, शुभी, , जयवीर, रागिनी ) एवम बी. ए. एम. एस. द्वितीय व्यवसायिक के छात्रों में फ़ज़ल , शोएब, राहिल, रुस्तम, अभिनंदन ने अपनी सहभागिता प्रस्तुत की। लगभग 100 से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया गया।