2 दिन से लापता ममता धीमान का नहीं लगा सुराग मकतूल पूरी की रहने वाले ममता धीमान सुबह के समय घर से भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम के लिए घर से कहकर निकली थी लेकिन शाम तक जब घर नहीं पहुंची तो परिजनों में हलचल मच गई परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब ममता धीमान घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने भारतीय जनता पार्टी के महिला पदाधिकारी से पूरे मामले की जानकारी तो उनके द्वारा बताया गया कार्यक्रम में ममता धीमान हमारे साथ नहीं गई थी परिजनों ने पुलिस को अवगत कराया पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हु ई है
मकतूल पुरी की रहने वाली ममता धीमान 2 दिन से लापता परिजन लगातार प्रशासन से गुहार लगा रहा है कि हमारी बेटी ममता धीमान को ढूंढने का प्रयास किया जाए पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज निकालने में लगी हुई है इसके अलावा रिश्तेदारों के यहां भी उसका पता लगा रहे हैं परंतु अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।